लखनऊ।मंगलवार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रदेश की महिलाओं को ‘महिला बाजार’ का तोहफा देते हुए प्रदेश के पहले *’महिला बाजार’* का चारबाग स्थित मेंन रोड प्राइम लोकेशन पर स्थल चयन करते हुए काम प्रारम्भ कराया नगर अभियंता, अवर अभियंता और प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट के साथ चारबाग स्थित स्थल पर पहुंची महापौर ने पहले चरण में सॉयल टेस्टिंग कराने के साथ ही उक्त जमीन पर कब्जे खाली कराने के लिए नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया को निर्देशित किया महापौर ने बताया कि दो हज़ार आठ सौ अड़तालीस
स्क्वायर मीटर में बनने वाले ‘महिला बाजार’ में नीचे बड़ी पार्किंग होगी जिसमें एक बार मे लगभग चालीस चार पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे। साथ ही तीन मंजिला बनने वाले इस महिला बाजार में एक हज़ार दो सौ पचास स्क्वायर मीटर की एक सौ पच्चीस दुकाने होंगी। कुछ दुकाने छोटी और कुछ बड़ी बनाई जाएंगी।महापौर ने यह भी बताया कि यह दुकान सिर्फ महिला दुकानदारों को ही अलॉट की जाएंगी और सिर्फ महिला ही दुकान चला सकेंगी। इससे महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस आकर्षक ‘महिला बाजार’ में पर्यटकों एवं अन्य जनों को आकर्षित करने के लिए फौवारें एवं बेंच आदि भी लगाए जाएंगे इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया, वास्तुकार सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।






Visit Today : 16
Total Visit : 332087
Hits Today : 147
Total Hits : 2157624
Who's Online : 4
