महिला दिवस पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने महिलाओं को दिया महिला बाजार का उपहार अमन लेखनी समाचार

 

लखनऊ।मंगलवार अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रदेश की महिलाओं को ‘महिला बाजार’ का तोहफा देते हुए प्रदेश के पहले *’महिला बाजार’* का चारबाग स्थित मेंन रोड प्राइम लोकेशन पर स्थल चयन करते हुए काम प्रारम्भ कराया नगर अभियंता, अवर अभियंता और प्रोजेक्ट के आर्किटेक्ट के साथ चारबाग स्थित स्थल पर पहुंची महापौर ने पहले चरण में सॉयल टेस्टिंग कराने के साथ ही उक्त जमीन पर कब्जे खाली कराने के लिए नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया को निर्देशित किया महापौर ने बताया कि दो हज़ार आठ सौ अड़तालीस

स्क्वायर मीटर में बनने वाले ‘महिला बाजार’ में नीचे बड़ी पार्किंग होगी जिसमें एक बार मे लगभग चालीस चार पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे। साथ ही तीन मंजिला बनने वाले इस महिला बाजार में एक हज़ार दो सौ पचास स्क्वायर मीटर की एक सौ पच्चीस दुकाने होंगी। कुछ दुकाने छोटी और कुछ बड़ी बनाई जाएंगी।महापौर ने यह भी बताया कि यह दुकान सिर्फ महिला दुकानदारों को ही अलॉट की जाएंगी और सिर्फ महिला ही दुकान चला सकेंगी। इससे महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस आकर्षक ‘महिला बाजार’ में पर्यटकों एवं अन्य जनों को आकर्षित करने के लिए फौवारें एवं बेंच आदि भी लगाए जाएंगे इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ नगर अभियंता सुधीर कन्नौजिया, वास्तुकार सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना ठाकुरगंज में चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ

बालागंज चौकी इंचार्ज के सुस्त रवैये से नाराज़ चोरी का शिकार एक परिवार… लखनऊ।थाना ठाकुरगंज के बाला गंज चौकी से जो खबर आ रही है वो पुलिस के गैरज़िम्मेदाराना व्यवहार की तस्दीक करती हुई नजर आ रही है।मामला ये है कि पन्द्रह अप्रैल को चोरी की बड़ी घटना की तहरीर […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares