दुष्कर्म।
विस्तार
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने सौतेले चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चाचा की तलाश में जुट गई है।
आरोप है कि युवती जुलाई के महीने में अपने घर पर एक दिन अकेली थी। इसका फायदा उठाते हुए चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी युवती ने अपने परिवार के लोगों को दी तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की तो वह कोर्ट चले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल भेजा।