कैंपियरगंज, बांसगांव और गगहा में आयोजित हुआ स्वास्थ मेला

विधायक विमलेश पासवान ने बांसगांव और गगहा में किया शुभारंभ।

सीएमओ, एसीएमओ और डीसीपीएम ने भी पहुंच कर किया मेले का निरीक्षण।


  1. गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में तीसरे दिन 5133 लाभार्थी पहुंचे और निःशुल्क सेवा का लाभ लिया । विधायक विमलेश पासवान ने गगहा और बांसगांव में मेले का शुभारंभ किया । दोनों स्थानों पर सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे, क्षेत्रीय सीएमओ डॉ. गणेश प्रसाद यादव, डॉ एएन प्रसाद और डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने भी मेले का निरीक्षण किया । कैंपियरगंज में मेले का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि गणेश दत्त त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख अश्विनी जायसवाल और कैंपियरगंज के सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रहरि ने किया। कैंपियरंगज में सीएचसी के अधीक्षक डॉ भगवान प्रसाद की देखरेख में 30 स्टाल लगाए गए और कुल 1277 लोगों को सेवा दी गयी । एसीएमओ डॉ एके चौधरी ने मेले का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया । नोडल अधिकारी मनोरमा सिंह और ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद एक्विब के सहयोग से आयुष्मान कार्ड और फाइलेरिया किट आदि का वितरण करवाया गया । मेले में विधायक प्रतिनिधि शमशेर सिंह के अलावा अजय, संगम, गणेश, धीरज, केबी सिंह, महेंद्र, शैलेंद्र, मीनाक्षी, खूशबू, सीमा और पूनम प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। गगहा सीएचसी पर आयोजित मेले में अधीक्षक डॉ बीके बरनवाल की देखरेख में कुल 2284 मरीजे देखे गये । बांसगांव में सीएचसी अधीक्षक डॉ केएम अग्रवाल की अगुआई में कुल 1572 लोगों को सेवाएं मिलीं । सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि 21 अप्रैल को पिपराईच, बेलघाट व पाली में, 22 अप्रैल को खोराबार, डेरवा व पिपरौली में तथा 23 अप्रैल को गोला, उरूवा व खजनी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन होगा। डॉ दूबे ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध है। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल रही हैं।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नयी आशा नया सवेरा के तहत कार्य कर रहा आरसेटी

  बहराइच। महिलाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में आरसेटी लगातार तरह तरह के प्रशिक्षण दे महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार की तरफ ले जाने को अग्रसर है। विगत तीस दिनों से आरसेटी बीसी सखी व ब्युटीपार्लर एन्ड मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर समस्त उत्तीर्ण युवतियों व महिलाओं को […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares