नयी आशा नया सवेरा के तहत कार्य कर रहा आरसेटी

 


बहराइच। महिलाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में आरसेटी लगातार तरह तरह के प्रशिक्षण दे महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार की तरफ ले जाने को अग्रसर है। विगत तीस दिनों से आरसेटी बीसी सखी व ब्युटीपार्लर एन्ड मैनेजमेंट का प्रशिक्षण देकर समस्त उत्तीर्ण युवतियों व महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण किया तथा सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने अपना अपना अनुभव साझा कर सभी स्टाफ को धन्यवाद कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ आर के शर्मा व निदेशक एके गुप्ता ने किया। तथा सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व युवतियों को रोजगार के लिए मार्ग दर्शन किया। सभी ने कार्यक्रम समापन के बाद आरसेटी प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक एक पौधे भी लगाये। इस अवसर पर ट्रेनर अनीता मिश्रा, शाहीन परवीन, कु0 नीतू विशकर्मा आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर निगम जोन छह कि लापरवाही दे रही बड़ी दुर्घटना को दावत... अमन लेखनी समाचार

लखनऊ।नगर निगम अपने कार्य के प्रति कितना वफादार है ये बात किसी से छिपी नही है सभी जानते हैं कि अगर नगर निगम सही तरीके से अपने काम को अंजाम दे तो किसी वार्ड में जनसमस्या को लेकर हाहाकार ना मचे। नगर निगम की ऐसी ही लापरवाही का नज़ारा वार्ड […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares