बम धमाके में घायल छात्र।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर पीसी बनर्जी छात्रावास में बुधवार की देर शाम अचानक से कमरा नंबर 68 में बम फट गया। बम फटने से पीसीबी के पूर्व छात्र प्रभात यादव की हथेली उड़ गई। उसके चेहरे और शरीर पर भी चोट आई है। एक और छात्र प्रत्यूष भी धमाके के बाद घायल हो गया पर वह सामने नहीं आया है। यह कमरा दूसरे छात्रों के नाम दर्ज था और इसमें प्रभात और प्रत्यूश रह रहे थे।

ऐतिहासिक रहे इस छात्रावास के दुश्यंत कुमार और मनोज मुंतसिर इनमेट रहे हैं।
पुलिस ने प्रभात और प्रत्यूश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की