अमन लेखनी/संतोष मिश्र
बहराइच। एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के जवानों के द्वारा फिर मानव तस्करी मामला पकड़ा गया। शुक्रवार को देर शाम मुखवीर से सूचना मिली कि कुछ नेपाली व्यक्ति तथा महिला दो नेपाली किशोरियों को बहला फुसला कर नेपाल से भारत ले जाने की फिराक में है। इस पर सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी अनिल कुमार यादव सहायक कमांडेंट ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को आगाह कर दिया। लगभग 08:30 बजे नेपाल से भारत आ रहें तीन नेपाली ब्यक्ति तथा एक नेपाली महिला के साथ दो युवती को रोककर पूछ ताछ किया गया तो वे संदिग्ध लगे। गहनता से पूछ ताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम राम बहादुर विश्वकर्मा पुत्र दल बहादुर विश्वकर्मा उम्र-43 वर्ष निवासी रौते गल्छिना, वार्ड संख्या 04, जिला दैलेख नेपाल, दूसरे ने अपना नाम नरेश सुनार पुत्र सूर्य बहादुर सुनार उम्र-20 वर्ष पता सारु वाथ्ला वार्ड संख्या 09 दैलेख नेपाल, तीसरे अभियुक्त ने नितेश विश्वकर्मा तथा महिला ने अपना नाम विष्णु कुमार सुनार उम्र 40 वर्ष बताया। नेपाल पुलिस तथा शांति पुनर्स्थापना गृह नेपाल की उपस्थिति में यह सुनिश्चित हो जाने पर कि यह मानव तस्करी का मामला है, पकडे गए चारो अभियुक्तों को नेपाल पुलिस तथा बचायी गयी दो युवतियों को शांति पुनर्स्थापना गृह नेपाल के सुपुर्द कर दिया गया।