अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
उन्नाव में 2 लापता युवकों के शव गंगा में मिलने से हड़कंप मच गया । दोनों युवकों का शव पुल के नीचे स्थित घाट में मिले हैं । वहीं दो शव गंगा में दिखने की सूचना पर गंगाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं बताया जा रहा है की दोनों मृतक 7 मार्च से घर से निकलने के बाद से लापता थे, परिजनों ने चकेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वहीं परिजनों ने संभावना जताते हुए कहा की शवों को यहां लाकर फेंका गया है, वहीं सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया की दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है ।
आज उस समय हड़कंप मच गया जब गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंदन घाट में स्थानीय लोगों ने गंगा में 2 शवों को उतराते देखा । जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । दो शव मिलने की सूचना पर गंगाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने दोनों शवों को गंगा से बाहर निकलवाया । शवों की पहचान 28 वर्षीय संदीप पाल पुत्र छेदालाल दूसरा युवक 27 वर्षीय अभिलाष शुक्ला पुत्र विजेंद्र शुक्ल है । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं शवों के मिलने की सूचना परिजनों को मिली । जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । बताया जा रहा है की दोनों युवक आपस में दोस्त हैं, जो कि कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के गांधीग्राम मोहल्ला निवासी हैं, दोनों 7 मार्च को घर से निकलते थे, देर रात वापसी न होने पर परिवार के लोगों ने कानपुर की चकेरी पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई थी । वहीं घाट के पास कल कपड़े भी मिले हैं, वहीं परिजन का कहना है की रात में आकर या सुबह यहां लाकर फेंका गया है, वहीं परिजनों का कहना है की पुलिस ने अगर उस समय डॉग स्क्वॉयड आ गए होते, कपड़े सुंघाए गए होते तो शायद ये घटना ना होती । मृतक के चाचा ने हत्या कर शव यहां पर फेंके जाने का अंदेशा जताया है। परिजन पुलिस से मामले कि निष्पक्ष जांच कर खुलासे की मांग की है ।