अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा ऑटो चोरी कर नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2021 की रात्रि में उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक मनदीप सिंह व कांस्टेबल 2106 मोहम्मद नदीम व कांस्टेबल 7696 कार्तिकेय यादव के साथ संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान अंबेडकर पार्क की तरफ से एक ऑटो थ्री व्हीलर आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन के चालक द्वारा वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस फोर्स की मदद से उस वाहन को रोककर कागजात मांगे जाने पर टालमटोल करने लगा।ऑटो पर वाहन नम्बर संख्या यूपी 32 बीएन 6293 टाटा इंडिगो का होना पाया गया जिस पर अभियुक्त से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि वह ऑटो नंबरों की चोरी कर उसके नंबर प्लेट बदलकर ऑटो को चलाता है तथा उचित मूल्य मिलने पर बेच भी देता है। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त नाम मोहम्मद इरफान है अभी पर मुकदमा अपराध संख्या 218/2021 धारा 411/420/467/468/471 भादवी थाना गोमती नगर में दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।