अमन लेखनी समाचार
संतोष मिश्र
बहराइच। ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज बाबागंज में आयोजित आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध पुस्तिका, प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल के निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान संदर्भदाता एआरपी राकेश कुमार मौर्य, दुर्गेश द्विवेदी, निर्मल शुक्ल, सुनील कुमार व विपिन सिंह ने शिक्षकों को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध पुस्तिकाओं, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिकाओं, प्रिंट रिच मटेरियल व गणित किट के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रेरणा ज्ञानोत्सव, शिक्षा चौपाल आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, समय सारणी निर्माण,समृद्ध कार्यक्रम, प्रिंट रिच सामग्री,गणित किट आदि के बारे में रोचक ढंग से जानकारी दी गई।इस दौरान केआरपी अजय शर्मा, विनोद कुमार सरोज व अमित कुमार ने रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सहज बनाने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों का सम्यक प्रयोग करते हुए अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने में अपना योगदान देंगे। इस दौरान प्रतिभागियो ने अपने विद्यालय ,विकास क्षेत्र व जनपद को प्रेरक बनाने का संकल्प लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के कुल 34 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।