अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के पात्र लाभार्थियों का निशुल्क का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान दी ।उन्होंने कहा कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता एवं दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र के ग्राम स्तर पर प्रत्येक दिन आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे कॉमन सर्विस सेंटर के वी एल ई ऑपरेटर द्वारा निशुल्क कार्ड बनाकर उन्हें वितरित किया जाएगा ।लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी धनराशि नहीं देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को रुपया 5 लाख के उपचार की निशुल्क सुविधा सरकारी एवं आबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई गई है।
आयुष्मान पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है ।।लोगों को प्रचार माध्यमों तथा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर संपर्क के दौरान जागरूक किया जा रहा है ।
फील्ड कार्यकर्ताओं आशा ,आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सेवक द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप से एक दिन पूर्व परिवार के मुखिया को एक पर्ची दी जाएगी ,जिसमें मुखिया का नाम ,कैंप की तिथि व स्थान अंकित रहेगा ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैंप के दिन प्रत्येक कैंप स्थल पर लाभार्थी सूची चस्पा कराई जाएगी तथा एक बैनर लगाया जाएगा ,जिसमें योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध रहेगी।
आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक लीफलेट दिया जाएगा ,जिसमें योजना के बारे में जानकारी के साथ-साथ सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालय के नाम की सूची अंकित होगी, जहां पर उपचार के साथ-साथ किसी भी समस्या के निवारण हेतु टोल फ्री नंबर भी अंकित रहेगा ।
आयुष्मान कार्ड कैंप के दिन सभी पात्र लाभार्थी को अपने साथ राशन कार्ड ,आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर के नकल की कॉपी लाना होगा ।
आयुष्मान पखवाड़ा कैंप में पहुंचकर अपना कार्ड अवश्य बनवाएं तथा शासन द्वारा योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए निशुल्क चिकित्सा उपचार सुविधा का लाभ उठाएं।