अमन लेखनी समाचार
लखनऊ । सपा से नाता तोड़ कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन करने के बाद से चाचा शिवपाल और भतीजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तल्खी अभी बरकरार है हालांकि परिवारिक सम्मान करने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जरा भी पीछे नहीं हटते ऐसा ही नजारा रविवार को सैफई में पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में नगर आया परिवार के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन की शादी तय होने पर गोद भराई रस्म के कार्यक्रम में आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सामना चाचा शिवपाल से हुआ तो उन्होंने झठ से झुक कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन फिर तुरंत ही दूरियां बना ली और कोई वार्ता नहीं हुई बताया गया है कि पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की बहन दीपाली यादव की सगाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर अश्विनी यादव के साथ हुई है अश्विनी यादव फिरोजाबाद जनपद के जसराना के पास ग्राम फरीद के रहने वाले हैं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभय राम सिंह यादव ने अश्विनी यादव को तिलक लगाया पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव बिहार के राजद नेता शशि यादव का भाई तेजप्रताप यादव समेत पूरा यादव परिवार रविवार को सफाई में उपस्थित था।