अमन लेखनी समाचार
लखनऊ । पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार प्रभारी पुलिस आयुक्त दक्षिणी लखनऊ रवि कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पूर्णेन्द सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक काकोरी कुलदीप सिंह गौर द्वारा गठित टीम को 7 मार्च को खास मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की दुबग्गा तिराहा कानपुर बाईपास पर एक लाख बासठ हजार रूपए की लूट जिन लोगों ने कि थी वे आज जॉगर्स पार्क चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों के पीछे इकट्ठा हैं। और डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए काकोरी पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार हुए सभी लुटेरों के पास से 4 मोबाइल फोन 30 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड एक मोटरसाइकिल एक आदत तमंचा 315 बोर दो आदत 315 बोर जिंदा कारतूस एक हथोड़ा एक छेनी व एक लाख बासठ हजार रुपए बरामद करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का सरगना गौस मियां उर्फ चुन्नू को बताया जा रहा है जो पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है और योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ लूट की वारदात वारदात को अंजाम देता था।