पात्र आयुष्मान लाभार्थियों के निःशुल्क बनेंगे शिविर लगाकर कार्ड

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
शरीफ खान
नवाबगंज, उन्नाव। आयुष्मान पखवाड़ा दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के पात्र लाभार्थियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर एक बैठक विकासखण्ड मुख्यालय के सभागार में हुई। जहां पर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों आशाबहु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, शिक्षकों, कोटेदार, ग्राम पंचायत अधिकारी को इसके बारे में बताया गया।
उक्त जानकारी देते हुये जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार और सीएमओ आशुतोष कुमार ने बताया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम स्तर पर प्रत्येक दिन आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर के वी एल ई ऑपरेटर द्वारा निशुल्क कार्ड बनाकर उन्हें वितरित किया जाएगा। लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी धनराशि नहीं देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को रुपया 5 लाख के उपचार की निशुल्क सुविधा सरकारी एवं अनुबंधित चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई गई है।
आयुष्मान पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। लोगों को प्रचार माध्यमों तथा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर संपर्क के दौरान जागरूक किया जा रहा है। फील्ड कार्यकर्ताओं आशाबहु, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सेवक आदि द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप से एक दिन पूर्व परिवार के मुखिया को एक पर्ची दी जाएगी। जिसमें मुखिया का नाम, कैंप की तिथि व स्थान अंकित रहेगी। इस दौरान सभागार में स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ अरुण कुमार, सीडीपीओ नगमा बेगम समेत अधिकारी औऱ कर्मचारी मौजुद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ठाकुरगंज पुलिस ने अकील अंसारी के 4 गुर्गों को किया गिरफ्तार

अमन लेखनी समाचार लखनऊ।हरदोई जेल मे बन्द खूंखार अपराधी अकील अंसारी के द्वारा पेशी के दौरन सिपाही के मोबाईल से बालगंज के प्रापर्टी डीलर को फोन पर धमकी दिए जाने के बाद हरकत मे आई पुलिस ने श्रवण साहू और उनके बेटे आयुष साहू की हत्या के मामले मे जेल […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares