अमन लेखनी समाचार/संतोष मिश्र
बहराइच । एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर आम लोगों की परेशनी को बढ़ा दिया है। इंडो नेपाल सीमा स्थित कस्बा रुपईडीहा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। रुपईडीहा के एक प्रतिष्ठान में काम करने वाले स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पर हुए रविवार को कोरोना टेस्ट के दौरान रुपईडीहा के प्रतिष्ठान में काम करने वाला स्टॉफ रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरहनिया गांव का 24 वर्षीय युवक जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा अधीक्षक डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत खैरहनिया व बाबागंज के रहने वाले 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से दोनों पॉजिटिव होम क्वारंटाइन हैं। उन्होने बताया कि डॉक्टरो की टीम द्वारा पॉजिटिव हुए लोगों पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में ब्लॉक नवाबगंज के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सरकार की तरफ से जारी हुई गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।