अमन लेखनी समाचार
माल।राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र थाना माल क्षेत्र के ग्राम पचांयत ग्रामीण बीरपुर में ग्रामीण एसपी हृदेश कुमार एवं मलिहाबाद क्षेत्रा अधिकारी योगेंद्र सिंह व थाना अध्यक्ष राम सिंह के आदेशानुसार ग्राम पंचायत के चुनावो.के देखते हुए एवं आज के समय में जो जो हमारी भारत देश की महिलाओं के साथ दुरव्यवहार लोगों के द्वारा किया जा रहा है आज दिनांक 6 मार्च 2021 को एसआई ओमप्रकाश तिवारी महिला आरक्षी गढ़ मय फोर्स के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के उपाय बताकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं इसके साथ-साथ क्षेत्र सैदापुर चौराहे पर एस आई ओम प्रकाश तिवारी ने चेकिंग अभियान के तहत शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया और लोगों को बताया कि शराब लेकर दुकानों के आसपास ना रहे अपने घर जाकर इसका सेवन.करे ताकि आप सभी प्रकार की दुर्घटनाओ से बच सकते हैं






Visit Today : 11
Total Visit : 332082
Hits Today : 65
Total Hits : 2157542
Who's Online : 5
