अमन लेखनी समाचार
लखनऊ । शहर लखनऊ में 73 स्थानों पर पिंक पायलट के साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग रूम का निर्माण किया जाएगा यह जानकारी महापौर संयुक्ता भाटिया ने यहां कैंसर एंड सोसाइटी द्वारा आयोजित अवध की शान बेटियां कार्यक्रम दी कार्यक्रम में ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था कराने के सुझाव पर जानकारी देते हुए कहीं कैंसर एंड सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 28 बेटियों को सम्मानित किया महापौर ने कहा कि महिलाएं वह शक्ति रखती है कि दिशा बदल सकती है सही दिशा में अगर महिला चलती है तो समाज और देश की दिशा बदल सकते हैं ऑटो रिक्शा चलाना हो या हवाई जहाज उड़ाना हो करके दिखाया है लखनऊ की ऐसी बेटियां हैं जो हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं महिलाएं ऐसी होती हैं कि वह कितनी भी बड़ी बन जाए लेकिन घर की जिम्मेदारियों को निभाने से मना नहीं करती हैं उन्होंने यह भी कहा कि महिला अगर जिद ठान लेती है तो वह काम करके छोड़ दी है कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने कहा कि मार्च में नो स्मोकिंग जॉन होता है लेकिन ब्रेस्ट फीडिंग के लिए कोई स्थान नहीं होता है ऐसी स्थिति में मॉल्स में भी ब्रेस्ट फीडिंग रूम होना चाहिए इसी मांग पर जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर 73 पिंक टॉयलेट बन गए हैं उन्हीं में एक कमरा ब्रेस्टफीडिंग के लिए बनाने का फैसला लिया गया टॉयलेट परिसर में अगर जगह नहीं होती तो टॉयलेट के ऊपर एक मंजिल बना कर वहां ब्रेस्ट फीडिंग के लिए रूम बनाया जाएगा इस अवसर पर महापौर ने 28 बेटियों को सम्मानित किया इनमें डॉक्टर फरजाना मेहदी बालीबुड कलाकार रजनी कटियार डॉ मधुरिमा प्रधान गरिमा अग्रवाल डॉ पूजा आरजे अपराजिता मेहरा सहित अन्य लोग शामिल हुए। सीमा सिंह वार्ड अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा यह महापौर का स्वागत योग्य कदम है।