अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज
नगराम पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 4किलो100ग्राम के गांजे के साथ नगराम पेट्रोल पम्प के पास से धर दबोचा।पकड़ा गया तस्कर काफी समय से गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त था ओर कई प्रदेशो में बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी का काम करता था।तस्कर के विरूद्व कैंट,पीजीआई,पारा सहित इलाहाबाद में तस्करी के मुकदमें दर्ज थे ओर वो नगराम थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था।
पुलिस ने तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया सोमवार को नगराम पुलिस को मुखबिर ने एक अतंरराज्यीय तस्कर द्वारा काफी मात्रा में गांजा बेचने के लिये ले जाये जाने की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ ने पुलिस टीम के साथ नगराम पेट्रोल पम्प की पुलिया के पास घेराबंदी कर तस्कर विनीत जायसवाल को धर दबोचा,तस्कर के पास मिले एक झोले से पुलिस ने 4किलो200ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।पकड़े गये तस्कर विनीत जायसवाल निवासी शाह मोहम्मदपुर अपैया ने बताया वो काफी समय से इस धंधे में लिप्त है ओर बड़े पैमाने पर बाहरी राज्यो से गांजे की खेप लाकर प्रदेश के जनपदो सहित अन्य राज्यो में सप्लाई करता था।पकड़े गया तस्कर नगराम थाने का हिस्ट्रीशीटर था उसके विरूद्व राजधानी के कैंट,पारा,आशियाना,
हुसैनगंज,उन्नाव के हसनगंज, कौशाम्बी के मुफ्तीगंज, सौनी में मादक पदार्थ तस्करी के आठ मुकदमें दर्ज है।नगराम इंस्पेक्टर मो० अशरफ ने बताया तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।