100 ग्राम नाजायज़ स्मैक के साथ एक शातिर गिरफ्तार.

Avatar VickyAuthor

लखनऊ।पुलिस आयुक्त के दिशानिर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोसाईगंज पुलिस के हाथ एक कामयाबी लगी है।गोसाईगंज पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गए अपने चेकिंग अभियान के तहत अवशेष उर्फ बौआ पुत्र स्वर्गीय सुखलाल उम्र तकरीबन 25 वर्ष को बाराबंकी की तरफ से गोमती पुल क्रास करते ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है जिसके पास से 100 ग्राम नाजायज़ स्मैक भी बरामद कर ली गई है।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है अभियुक्त पर थाना गोसाईगंज में मुकदमा अपराध संख्या 799/18,818/18,120/15व 170/21 में क्रमशः धाराएं 379/411 आईपीसी379/411 आईपीसी व धारा 2/3 यूपी गैंग्सटर एक्ट 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्ता

लखनऊ।थाना काकोरी पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्ज़े से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब,500 ग्राम यूरिया,400 लीटर लहन व 1 अदद भट्टी व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद कर लिया गया है।प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर के नेतृत्व में काकोरी पुलिस ने अवैध […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares