अमन लेखनी ,समाचार
शरीफ खान
नवाबगंज, उन्नाव।
जनपद में कोविड 19 के बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित टोल टैक्स प्लाजा पर कोविड जांच शिविर लगाया गया। जहां टोल प्लाजा कर्मचारियों की कोविड की एंटीजन किट व आरटीपीसीआर जांच की गयी। शिविर के दौरान कोविड एंटीजन किट जांच किये गए कर्मचारी निगेटिव पाये गए।
लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित टोल टैक्स प्लाजा मैनेजर सी पी दीक्षित ने बताया कि जनपद में बढ़ रहे कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियातन कोविड 19 की जांच कराने के लिए सीएमओ ऑफिस से पत्र मिला था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की जिले से आयी टीम ने कर्मचारियों की कोविड जांच की। इस दौरान 21 टोल प्लाजा कर्मचारियों की कोविड जांच की गयी। जहाँ जांच किये गए सभी कर्मचारी एंटीजन किट जांच में निगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में जनपद से अशोक सिंह, महेन्द्र सिंह, नवीन त्रिवेदी, संजय यादव, प्रदीप व नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र से डॉ जियाउल हक एवं प्रवीण कुमार लैब टेक्नीशियन शामिल रहे।