अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा स्लम बस्ती चंपा पुरवा अंतर्गत थाना गंगाघाट में महिलाओं की मददद हेतु 1090, 181, 112, 1076, 1098 आदि हेल्पलाइन नंबरों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा मादक पदार्थ के सेवन व बेचने व अपराधिक क्रियाकलापों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त सभी को महिला संबन्धी विभिन्न कानूनों जैसे ट्रिपल तलाक, धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, पॉक्सों एक्ट व छेड़छाड़ आदि से संबन्धित धाराओं / कानूनों से अवगत कराया गया।साथ ही थानों पर बनी महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता एवं डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों के नियुक्त रहने से आने वाली शिकायतकर्ताओं/पीड़िताओं की निजता का ध्यान रखते हुए समस्याओं के निराकरण कराये जाने के संबन्ध में भी जानकारी दी गई एवं 1090 कार्ड वितरित किये गये।
रिपोर्टिंग महिला चौकी थाना बीघापुर की चौकी इंचार्ज म0उ0नि0 अर्चना द्वारा घाटमपुर कला गाँव मे ग्रामीण महिलाओं के साथ मीटिंग कर रिपोर्टिंग महिला चौकी के विषय में पूरी जानकारी देते हुए महिलाओं की मददद हेतु हेल्पलाइन नंबरों के विषय में जागरूक किया गया।