अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार्य संहिता का पालन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने जनपद में लगे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटाने के निर्देश दिये। जिसके तहत उप जिलाधिकारी सफीपुर व ग्राम उनवा, जमालदीपुर, अटवा, बम्भना में बैनर, पोस्टर, होर्डिंगहटवाए गए।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में सभी ब्लाकों/तहसीलों व ग्रामीण स्तर पर जितने पोस्टर/बैनर/होर्डिंग आदि लगे है को हटवाया जाए ,जहां पर दुबारा होर्डिंग व पोस्टर पाया गया तो उस सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।