अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन के क्रम में व संबंधित क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 11 वांछितों एवं 06 वारण्टियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार वांछितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
1. थाना अटरिया द्वारा 06 वांछित गिरफ्तार- मु0अ0सं0 366/20 धारा 498A/304B भा.द.वि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तगण 1.अंकित पुत्र लाल बिहारी 2.लाल बिहारी पुत्र बदलू 3.फूलकली पत्नी लालबिहारी सर्व निवासीगण ग्राम शीतलपुरवा थाना अटरिया तथा मु0अ0सं0 85/21 धारा 379/411 से सम्बन्धित तीन अभियुक्तगण 1.मोहम्मद शकूर पुत्र मोहम्मद अकील निवासी ग्राम महासेन डिंगरा थाना संदना 2.शवी हैदर पुत्र मोना निवासी म0न0 148 दवई नगर खालापारा मुजफ्फरनगर 3.सैय्यद समीर पुत्र सैय्यद सिकन्दर निवासी ग्राम खतरा चुंगी थाना हसनगंज जनपद लखनऊ को चोरी की 07 बकरियों के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
2. थाना रामपुर कलां द्वारा 02 वांछित गिरफ्तार- मु0अ0सं0 172/21 धारा 498A/304B भा.द.वि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित दो अभियुक्तगण 1.सूरज पुत्र अयोध्या प्रसाद 2.कंचाना उर्फ बिट्टो पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासीगण ग्राम संधना थाना रामपुर कलां को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
3. थाना संदना द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- मु0अ0सं0 304/15 धारा 354/506 भा.द.वि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1) एससी/एसटी एक्ट में वारण्टी अशोक पुत्र छोटे लोध निवासी ग्राम गौरा मजरा अल्लीपुर थाना संदना को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
4. थाना सदरपुर द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- मु0अ0सं0 53/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में वारण्टी मुन्ना पुत्र वारिस निवासी ग्राम मोगलापुर थाना सदरपुर को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
5. थाना मिश्रिख द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार- मु0अ0सं0 207/19 धारा 138 ईसी एक्ट में वारण्टी सलीम पुत्र अख्तर निवासी ग्राम दिभिया थाना मिश्रिख तथा मु0अ0सं0 428/18 धारा 138 ईसी एक्ट में वारण्टी विनोद पुत्र गोबरे निवासी ग्राम कोलुहा थाना मिश्रिख को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
6. थाना रामपुर मथुरा द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार- मु0अ0सं0 508/2003 धारा 325/326 भा.द.वि में वारण्टी छोटकऊ पुत्र श्यामबिहारी निवासी रमईपुर थाना रामपुर मथुरा को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
7. थाना रेउसा द्वारा 04 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार- केस नं0 1049/21 धारा 498A/323/504/506 भा.द.वि में वारण्टी सलीम पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम खुरलिया थाना रेउसा मु0अ0सं0 141/21 धारा 363/366 भा.द.वि मे वांछित 02 अभियुक्तगण 1.आमिर पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम भबनावा थाना रेउसा 2.अकील अहमद पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम बकैना बाजार खैरी घाट जनपद बहराइच तथा मु0अ0सं0 138/21 धारा 354 ख भा.द.वि व 9/10 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र बच्चा सिंह निवासी ग्राम बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को अवैध तमन्चे के साथ गिरफ्तार किया गया। शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 142/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।