अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी का टीकाकरण होने के साथ ही वायरस का दूसरा रूप तेजी से बढ़ने लगा और क्षेत्र मे कोरोना वायरस के दूसरे स्वरूप का पहला मरीज मिलने से क्षेत्र मे वायरस के प्रति डर पैदा होने लगा है।
गत वर्ष कोरोना वायरस ने मार्च माह मे अपने पैर पसारना शुरू किया था। जिसके बाद इस वायरस को सरकार ने महामारी बीमारी का रूप देकर लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क लगाना का पाठ पढ़ाया था। इस वर्ष कोरोना वायरस का टीका आने के बाद लोगों मे वायरस से बचने की आस जागी थी। एक तरफ सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों मे कोरोना वायरस का टीकाकरण लोगों को कराया जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर कोरोना वायरस के दूसरे स्वरूप ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।
सोमवार को नगर पंचायत के मोहल्ला गल्लामण्ड़ी निवासी टैक्सी चालक कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने से तहसील प्रशासन के माथे पर चिन्ता की लकीरें साफ दिखने लगीं। तहसील प्रशासन आनन फानन कोरोना पाॅजीटिव टैक्सी चालक को होम क्वारंटीन कर परिजनों को दूरी बनाये रखने की सलाह दी। मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी प्रणता ऐश्वार्या व तहसलीदार शम्भूशरण, प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने तुरन्त उस मोहल्ले को सील कर दिया।
इस सम्बन्ध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार ने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज के परिवार सहित पड़ोसी 25 लोगों का टेस्ट कराया गया है।