प्रदेश में मिशन शक्ति क्रियान्वन के बावजूद महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। सैनिक नगर जन आवासीय कॉलोनी में दिनांक 14 मार्च 2020 को रायबरेली रोड स्थित सैनिक नगर में आवासीय 400 परिवारों ने अपनी कॉलोनी के मुख्य दोनों गेटों को बंद कर आम नागरिकों को वहां से न गुजरने देकर 2 दिन पुर्व कॉलोनी में तैनात 2 गार्डों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध जताया।सैनिक नगर कॉलोनी में लगभग 400 परिवार हैं जिनमें अधिकांश रूप से फौज से सेवानिवृत्त सदस्य शामिल हैं। इनमें भी अधिकांश अपनी उम्र के इस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने हेतु दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। रायबरेली रोड की शुरुआत में पहली आवासीय कॉलोनी होने के नाते हाईवे से सीधी जुड़ी इस कॉलोनी को बरसों तक हाईवे के बेतरतीब ट्रैफिक को झेलना पड़ा है। कॉलोनी की मेन रोड पर लगभग 100
आवास है, जिनमें रहने वाले आमजन घर से बाहर मेन रोड पर आने पर अब दहशत महसूस करते हैं। लगभग रोजाना ही हाईवे के ट्रैफिक से रफ्तार भर्ती गाड़ियां से कोई न कोई इस रोड पर दुर्घटनाग्रस्त होता है, साथ ही लगातार अनजान अराजक व्यक्तियों का कॉलोनी की सुरक्षा में सेंध लगाना जारी है। सड़क चलती महिलाओं के साथ छेड़खानी चेन, कान की बाली झुमके छीनना, किसी को टक्कर मारकर भाग निकलना और कॉलोनी की मुख्य सड़क पर गाड़ी लगाकर शराब पीना आम बात है।
कुछ माह पूर्व से कॉलोनी वासियों द्वारा मुख्य गेटों को बंद कर गार्ड लगाने का प्रयास किया गया जिससे परिसर के अंदर आवासीय लोगों विशेषकर महिलाओं तथा बच्चों को सुरक्षित किया जा सके और अराजक व्यक्तियों की पुलिस तथा प्रशासन तक पहुंच और विरोध के चलते कॉलोनी वासियों द्वारा स्वयं की आमदनी से लगाए गए गेटों को रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर उखाड़ने गेटो का ताला तोड़कर गुंडागर्दी करने के कई बार प्रयास किए गए । 2 दिन पूर्व ही कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात दो गार्ड द्वारा जब मुख्य द्वार के पास खड़ी गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को शराब पीते देखा तो विरोध जताते हुए गाड़ी हटाने को कहा गया नशे में धुत अराजक व्यक्तियों ने गार्ड ऊपर गुस्सा निकालते हुए न सिर्फ उनके साथ गाली गलौज की बल्कि हांकी डंडों से दोनों गार्डों पर जानलेवा हमला किया एक की नाक का और एक का सिर गंभीर रूप से फट
गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
उक्त के विरोध में कॉलोनी वासियों मुख्य रूप से महिलाओं ने रविवार शाम 4:00 बजे कॉलोनी की दोनों गेटों पर इकट्ठा होकर दोनों गेट बंद कर दिए और गार्डों के साथ हुई मारपीट के विरोध में शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गई देखते ही देखते कॉलोनी के अन्य बुजुर्ग महिलाएं युवा सभी इसमें शामिल हो गए महिलाओं ने आवाज उठाई है कि प्रदेश में मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाएं और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान का स्वावलंबन का दम भरते मुख्यमंत्री राजधानी में स्थित इस कॉलोनी की सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन को निर्देश दें। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अब यह गेट केवल कॉलोनी वासियों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा और यदि पुलिस और प्रशासन से सहयोग नहीं प्राप्त हुआ तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान ने कहा मिशन शक्ति के तहत प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, प्रदेश सरकार इसके लिए कृत संकल्प है।समाज में अराजक फैलाने वाले तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा यह बड़ा गंभीर मुद्दा है प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। कामता सिंह मंडल मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी ने कहा पुलिस प्रशासन के लचर रवैया की वजह से ऐसी घटनाएं घट रही है। भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह ने कहा महिलाओं का सम्मान होना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रक्षा मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया

अमन लेखनी समाचार/केके सिंह राठौड़ लखनऊ । देश के रक्षा मंत्री तथा लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares