कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सीएचसी अधीक्षक हुए पाॅजीटिव

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद, लखनऊ कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी का टीकाकरण होने के साथ-साथ वायरस का दूसरा रूप ग्रामीण क्षेत्र में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है कोरोना टीकाकरण होने के बावजूद भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कोरोना पाॅजीटिव पाये गये है जिसके बाद नगर पंचायत ने अस्पताल को सैनेटाइज करने के साथ अधीक्षक को 14 दिनों के लिये होम आइसोलेट कर दिया गया हैं
कोविड-19 कोरोना वायरस का दूसरा स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र मे पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र मे इसे पहले तीन मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे। जिन्हें प्रशासन ने होम क्वारंटीन कर दिया है। इसके बाद शुक्रवार को ग्राम कसमण्डी खुर्द निवासी युवक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। जिसके बाद उसे 14 दिनों के लिये होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 अवधेश कुमार भी शनिवार को कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। जबकि पूर्व मे इन्हें कोरोना वैक्सीन का टीका भी लग चुका है। टीका लगने के बावजूद भी यह कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। जिसके बाद क्षेत्र मे कोरोना के प्रति खौफ का माहौल है। जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने के बाद नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रेमनारायण ने पूरे अस्पताल को सैनेटाइजेशन करवाया।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम कसमण्ड़ी कलां, महमूदनगर, तिलसुवा व घुसौली मे एक-एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। जिसके बाद मोहल्ले को सैनेटाइजेशन कराने के साथ मोहल्ले को कन्टेनमेन्ट जोन बना दिया गया है। जिससे उस गांवों में वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके ।।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर टोल टैक्स में स्वास्थ्य विभाग में लगाया कोविड-19 जांच शिविर।

अमन लेखनी ,समाचार शरीफ खान नवाबगंज, उन्नाव। जनपद में कोविड 19 के बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित टोल टैक्स प्लाजा पर कोविड जांच शिविर लगाया गया। जहां टोल प्लाजा कर्मचारियों की कोविड की एंटीजन किट […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares