डीसीपी ने गोसाईगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण,शस्त्रो के संचालन का कराया डैमो

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार-अभय दीक्षित।
मोहनलालगंज

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार ने सोमवार को गोसाईगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक, हवालात, माल खाना,महिला हेल्प डेस्क, मेस कार्यालय का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया। थाने के अभिलेखों और लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की।वही शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का अपने सामने पुलिसकर्मियों से डैमो भी करवाया।डीसीपी ने थाना परिसर में घूम कर सफाई व्यवस्था का आकलन किया।डीसीपी ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिहं से कहा कि जो भी विवेचनाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्रथम वरीयता दी जाए। फरियादियों से कुशल व्यवहार करने के अलावा मुखबिर तंत्र को और सक्रिय किया जाए।उन्होने आगामी त्यौहारो सहित पंचायत चुनाव में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।

पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहें चौकीदार…..

डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने वार्षिक निरीक्षण के बाद थाना परिसर में चौकीदारों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करते हुये कहा कि गांव छोटा हो या बड़ा वहां की जिम्मेदारी आप पर ही है। पंचायत चुनाव के दौरान गांव में शांति बनी रहे और विवाद रहित चुनाव संपन्न हो इसके लिए आप सभी को जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।
गांव में होने वाले हर अवैध कार्य एवं अपराधियों पर नजर बनाए रखें, क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराएं। हर छोटी बड़ी घटना की सूचना पुलिस को दें। गांव में अगर कोई चुनाव कर प्रक्रिया में बाधक बनता है तो उसकी जानकारी बीट के सिपाही, व चौकी सहित थानेदार के मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कीर्ति लक्ष्मीबाई फाउन्डेशन का कार्यक्रम पारा के सागर पैलेस में हुआ

अमन लेखनी समाचार लखनऊ सोमवार को पारा स्थित सागर गेस्ट हाउस में कीर्ति, लक्ष्मीबाई फाउन्डेशन के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है! फाउन्डेशन की अध्यक्षा कीर्ति द्विवेदी ने बताया कि फाउन्डेशन द्वारा उत्पीड़ित महिलाओं, महिलाओं के लिये रोजगार की व्यवस्था, गाय पालन व गायों की सुरक्षा,गरीब कन्याओं […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares