सड़कों पर बने गड्ढे से लोगों को करना पड़ रहा है मुसीबतों

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी अखबार ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी

बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पाठक पट्टी रामगढ़ी की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम कोड़री चौराहे से डोकरी तक डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी अगर देखा जाय तो इस सड़क पर 24 घंटे लोगों का आवागमन बना रहता है यह सड़क तकरीबन कई वर्षों से ही जर्जर अवस्था में है लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही यह सड़क कोड़री चौराहे से डोकरी तक आकर मिलती है जहां पाठक पट्टी रामगढ़ी में स्थित प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज स्थित है इस इंटर कॉलेज में दूरदराज से छात्र – छात्राऐ पढ़ने आते हैं और जब बच्चों का बोर्ड पेपर होता है तो वो भी टाईम से नहीं पहुंच पाते हैं और इसके अलावा इसी मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है रोजाना मरीजों का आना-जाना लगा रहता है और मौके पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती क्योंकि बारिश के मौसम में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है सड़क पर पानी भरा होने से ग्रामीणों का आवागमन में परेशानी होती है जलभराव से संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना रहता है सड़क की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर है किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है पाठक पट्टी रामगढ़ी की सड़क।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने लगवाया कोविड-19 का टीका

अमन लेखनी समाचार पत्र/संवाददाता राहुल शुक्ला बहराइच जिले के तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत सी एस सी हरदी में ‌45साल के ऊपर के‌ लोगों को लगायी जा रही‌‌ कोरोना की वैक्सीन ‌जिसमें रिटायर फार्मेसिस्ट जो कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बौंडी में फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात थे 6महीने पहले रिटायरमेंट […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares