अमन लेखनी अखबार ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी
बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पाठक पट्टी रामगढ़ी की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम कोड़री चौराहे से डोकरी तक डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी अगर देखा जाय तो इस सड़क पर 24 घंटे लोगों का आवागमन बना रहता है यह सड़क तकरीबन कई वर्षों से ही जर्जर अवस्था में है लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही यह सड़क कोड़री चौराहे से डोकरी तक आकर मिलती है जहां पाठक पट्टी रामगढ़ी में स्थित प्रयाग दत्त पाठक इंटर कॉलेज स्थित है इस इंटर कॉलेज में दूरदराज से छात्र – छात्राऐ पढ़ने आते हैं और जब बच्चों का बोर्ड पेपर होता है तो वो भी टाईम से नहीं पहुंच पाते हैं और इसके अलावा इसी मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है रोजाना मरीजों का आना-जाना लगा रहता है और मौके पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती क्योंकि बारिश के मौसम में सड़क पर जलभराव की समस्या बनी रहती है सड़क पर पानी भरा होने से ग्रामीणों का आवागमन में परेशानी होती है जलभराव से संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना रहता है सड़क की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर है किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है पाठक पट्टी रामगढ़ी की सड़क।