अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस ने एक कामयाबी हासिल की है अलीगंज पुलिस ने धोखाधड़ी से फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देने वाले एक शातिर अभियुक्त को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।इस संबंध में दिनांक 20 नवम्बर 2020 को वादी मनोज कुमार पुत्र लालता प्रसाद द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि नित्यानंद राय व उसके सहयोगी अभिषेक राय जो पेशेवर नटवर लाल है उनके द्वारा भोले भाले लोगो को नौकरी देने का लालच देकर ठगी का काम किया जा रहा है और पैसा मांगने पर जान से मार दिए जाने की धमकी तक दी जा रही है।इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 376/20 धारा 420/406/467/468/471/504/506 मुकदमा पंजीकृत है जिसपर अभियुक्त के नित्यानंद राय के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।