अमन लेखनी समाचार/ दिव्यांशु त्रिपाठी
गोसाईगंज।
आज दिनाक16-03-2021 के ग्राम पंचायत घुसकर ब्लॉक गोसाईगंज तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में टाइम्स सेंटर फॉर लिमिटेड से आई हुई टीम के द्वारा समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण किया गया।
जिसमे आपदा से निपटने के लिए उपायों के विषय में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में ग्राम वाशियो को संपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम लेते रहे जिसमे ग्रामवशियो को समय-समय पर जानकारी मिलती रहे और आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जाये।
टाइम्स सेंटर फॉर लिमिटेड से आई हुई प्रीति द्विवेदी ने आपदा की स्थति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के विषय में जानकारी दी।
निम्न प्रकार की आपदाएं जैसे -बाढ़, आग, कोहरा एवं शीतलहर, आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, सर्पदश, सूखा, ओलावृष्टि,बेमौसम भारी बारिश के होने पर राज्य सरकार द्वारा राहत सहायता प्रदान की जाती है