
अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ इकाई द्वारा शनिवार विकासखंड गोसाईगंज, बख्शी का तालाब, काकोरी व माल में ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी हेतु संयोजक व सह संयोजको का चयन किया गया। लखनऊ दा ट्रीट में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया शिक्षक उन्नयन गोष्टी में जनपद के सैकड़ों शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें सभी के द्वारा विकासखंड गोसाईगंज में अंजना भारती को संयोजक व अरुण कुमार यादव, संतराम, अवधेश नारायण व आशुतोष आर्या को सह संयोजक नियुक्त किया गया, बीकेटी में आशीष कुमार मिश्रा संयोजक अनिल कुमार वर्मा, राधेश्याम यादव, राजेश पासवान को सह संयोजक , विकासखंड माल में कुंवर अवधेश सिंह को संयोजक व निर्विरोध सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया, विकासखंड काकोरी में सौरभ पटेल को संयोजक नियुक्त किया गया। जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा हम सभी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की विचारधारा का अनुसरण करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यक्रम में मंडल कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी, रुचिअरोड़ा,रीना गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, आशीष कुमार मिश्रा,बालकृष्ण सिंह,दीपक पटेल, नीरज मिश्रा, पंकज तिवारी, नरेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।







Visit Today : 111
Total Visit : 397422
Hits Today : 195
Total Hits : 2321273
Who's Online : 7
