अमन लेखनी समाचार
नवाबगंज, उन्नाव।
विकासखण्ड के ग्राम चमरौली के विकास भवन में विद्युत विभाग द्वारा एकमुस्त समाधान योजना के तहत कैम्प लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगो की विद्युत बिल संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। जहां 40 कनेक्शन धारकों ने रजिस्ट्रेशन करा 4 लाख रुपये जमा कराये गये।
कैम्प में मौजुद रहे उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव व अवर अभियन्ता मनीष चन्द्रा के साथ अधिकारियों ने विद्युत संबंधित समस्यों को सुना औऱ उन समस्य़ाओं को निस्तारित किया। इस दौरान यहां पर 40 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और उन लोगो से 4 लाख रुपये भी वसूल पाए गये। साथ ही उपभोक्ताओं को बताया गया कि बाकी उपभोक्ता 31 मार्च तक विद्युत उपकेन्द्र आकर इस योजना का लाभ ले सकते है।