अमन लिखनी ,समाचार
उन्नाव।
प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु 19 मार्च 2020 से 24 मार्च 2021 तक जनपद में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आज जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों मे सांसद एवं विधायक गणों की उपस्थिति में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें से विधानसभा क्षेत्र मोहान में सांसद डॉ हरी साक्षी जी महाराज तथा अन्य विधानसभाओं में वहां के विधायक गणों द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्षता के साथ मुख्यमंत्री जी के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विधानसभा स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। विधानसभा क्षेत्र मोहान में सांसद ने सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों को बताया तथा कहा कि सरकार की 4 वर्षों में अंतिम व्यक्ति तक बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा की व्यवस्था की है। आज हर नहर में टेल तक पानी पहुंच रहा है 20 घंटे गांव में बिजली मिल रही है। यह सब इस सरकार में संभव हो पाया है। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सांसद ने सभा में उपस्थित समस्त जनों से अपील की कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कृपया 2 गज दूरी मास्क जरूरी का अनुपालन अवश्य करें जिससे कि जनपद में किसी भी प्रकार का कोविड-19 का खतरा उत्पन्न न होने पाए। कार्यक्रम में दौरान उपस्थित विधायक मोहान बृजेश रावत जी ने सरकार की समस्त उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार में ही यह संभव हो पाया कि प्रत्येक व्यक्ति को समस्त योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है।