अमन लेखनी समाचार
मोहनलालगंज
बिजली कनेक्शन कटने के बाद पोल से जोड़कर चोरी कर रहे एक दर्जन से अधिज बिजली चोरो को मार्निग अभियान में लेसा टीम रंगे हाथ चोरी करते पकड़कर मुकदमा दर्ज कराया है।
एसडीओ संजय त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार तड़के मार्निग चेकिंग अभियान 3 बजे शुरू कर 11 बजे तक चलाया गया।इस दौरान सिसेंडी ,मस्तीपुर, भौंदरी, भदेसुआ में चेकिंग के दौरान 14 ऐसे लोगो को पकड़ा गया।जिनके कनेक्शन बकाया के चलते काट दिए गए थे।उसके बावजूद सीधे पोल से जोड़कर 14 लोग बिजली चोरी कर रहे थे।रंगेहाथ चोरी करने पर पकड़े जाने पर कुछ लोगो ने रसूख दिखाकर लेसा टीम पर रौब भी बनाया पर टीम की सख्ती के आगे एक न चली इसके बाद एसडीओ संजय त्रिवेदी ने 14 बिजली चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।टीम में संजय त्रिवेदी के अलावा एसडीओ विशाल त्रिपाठी,जेई आशुतोष,राजेश कुमार शामिल रहे।