अमन लेखी, समाचार
शिवेंद्र प्रताप सिंह ,उन्नाव
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दिए गए निर्देश के अनुसार यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार ने उन्नाव की धवन रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया।
होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए धवन रोड पर स्थित उन्नाव शहर की प्रमुख बाजार में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभारी यातायात प्रदीप कुमार द्वारा अपनी समस्त यातायात पुलिस टीम के साथ व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया तथा धवन रोड पर ठेला लगाने पर प्रतिबंध किया गया। कार्यवाही के दौरान दो दर्जन अवैध दुकानों को हटवाया गया तथा 26 दुकानदारों के विरूद्ध धारा 34 पुलिस अधिनियम की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण सामग्री बांस तंबू त्रिपाल बेंच तखत आदि जप्त किए गये। साथ ही साथ उनको आगे अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दी गई और जो भी व्यक्ति अतिक्रमण करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।