दिव्यांगजन बिहार से दिल्ली तक जन औषधि केंद्र के प्रति लोगों को जागरूक करेगा

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी दैनिक समाचार
लखनऊ। मुजफ्फरपुर जिले के खादी भंडार चौक स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक दिव्यांग पंकज कुमार झा रविवार से शुरू किया साइकिल यात्रा जो बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से लेकर दिल्ली तक का होगा । लखनऊ ब्यूरो कृष्ण कुमार सिंह से बातचीत में पंकज कुमार झा ने कहा कि दिल्ली पहुंचने तक रास्ते में सभी गरीब, मजदूर और दलित समाज को जन औषधि के बारे में बताएंगे । इस औषधि से फायदे क्या क्या है क्या कुछ खर्च लगता है बाज़ार के दवाओ और इसमें क्या कुछ अंतर है, वह लोगों को बताएंगे और फिर दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस संदर्भ में सारी बातों को भी बतायंगे । आपको बता दें कि बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन औषधि दिवस के मौके पर जन औषधि केंद्र के संचालक दिव्यांग पंकज से वीडियो कान्फ्रेंसिंग की माध्यम से बातचीत की और हाल-चाल जाना था साथ ही तारीफ भी की दिव्यांग होते हुए भी जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों के बीच इसको लेकर व्यापार प्रचार प्रसार कर रहा है साथ ही अच्छी आमदनी भी कर रहा है । तब से अब तक जन औषधि केंद्र चलाकर इसकी खूबियां और फायदे लोगों को बता रहा है हाथों से दिव्यांग पंकज । अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा फैन भी बन चुका है । पंकज ने कहा कि 21 अप्रैल तक दिल्ली पहुचने का समय है और फिर प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने कर बताना है लेकिन चुकी दिव्यांग हूँ देर भी हो सकती है रास्ते मे लोगों को जागरूक करने के साथ साथ दिल्ली पहुँचना है। आज मंगलवार सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजय कुमार सिंह व श्रीमती सीमा सिंह वार्ड अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने उसे अतिथि के तौर पर स्वागत किया था।
डॉ अजय कुमार सिंह व पूजा ठाकुर संचालिका प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पीजीआई ने बिहार से आए हुए समाजसेवी पंकज कुमार झा का जन औषधि केंद्र पर किया भव्य स्वागत

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश के 15 सौ से अधिक स्‍कूलों में छात्रों को निजी स्‍कूलों से बेहतर शिक्षा

अमन लेखनी समाचार/लखनऊ ब्यूरो लखनऊ। प्रदेश के एक हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालय कान्‍वेंट स्‍कूलों को मात दे रहे हैं। योगी सरकार की प्राथमिक स्‍कूल की शक्‍ल बदलने की मुहिम अब जमीन पर नजर आना शुरू हो गई है। आपरेशन कायाकल्‍प के जरिए योगी सरकार ने जहां प्रदेश के 1.39 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares