अमन लेखनी ,समाचार
उन्नाव
होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बाजार में मिलावट खोरों की आमद बढ़ गई है. ऐसे में आपको खाने-पीने की चीजों को खरीदने के दौरान सर्तक रहने की जरूरत है. होली के पर्व पर खोया, देशी घी, दूध, पनीर और सरसों के तेल की खपत अन्य दिनों की अपेक्षा कई गुना बढ़ जाती है. खाद्य सामग्री की अधिक खपत देख मिलावट खोर भी बनावटी और मिलावटी सामान बाजार में बेच कर मोटी कमाई के लिए तैयार हो जाते हैं इसी क्रम में खाद्य विभाग ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है एवं विभिन्न स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने को लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
3 दूध के नमूने तथा 1 पेड़ा का नमूना काली मिट्टी, सफीपुर से टीम द्वारा नियमानुसार संग्रहित कर जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।