अमन लेखनी समाचार
सरोजनीनगर । भारत सरकार द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाने हेतु विभिन्न कौशल योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान लखनऊ के साक्षरता निकेतन द्वारा सरोजनी नगर की ग्राम पंचायत लोनहा स्थित विवेकानंद शिक्षा संस्थान प्रांगण में संचालित इलेक्ट्रिकल कोर्स का हितग्राही मूल्यांकन कराया गया । इस दौरान क्षेत्र के कुल 40 युवाओं का मूल्यांकन ऑब्जर्वर पंकज प्रजापति एवं प्रशिक्षक अशोक कुमार की देखरेख में कराया गया । इस मौके पर मूल्यांकन के समय जनशिक्षण संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया कि 10 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना स्वरोजगार शुरू कर दिया है और 5 युवाओं को अलग अलग विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार भी उपलब्ध कराया गया । मूल्यांकन प्रक्रिया में संस्था के मैनेजर आर पी गुप्ता एवं समाजसेवी डॉ वी प्रजापति उपस्थित थे ।