अमन लेखनी समाचार
नवाबगंज, उन्नाव।
बैंको की तर्ज पर अब डाक विभाग के खाता धारक भी अपने खातें को आधार कार्ड से जोड़कर कही से भी रुपया निकाल और जमा कर सकते है। इसके लिए अब उन्हें डाकघर की दूरी नही तय करनी होगी। वह अपने खाते से रकम गांव में ही संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा आधार इनेबल पेमेंट तकनीक से निकाल सकेगें।
उक्त जानकारी बुधवार को स्थानीय डाकघर नवाबगंज में उन्नाव डाकघर सहायक अधीक्षक नत्थू सिंह ने डाकघर में आयोजित बैठक में डाक कर्मियों से कही। इस दौरान उन्होने कहाकि बिना किसी झंझट के खाता धारक अब आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम तकनीक से अपने खाते से धन निकासी एवं जमा करने की सुविधा का लाभ ले सकते है। इस दौरान भारतीय डाक बीमा योजना से प्रतीक गुप्ता एवं सुपरवाईजर शिखा ने बताया कि सबसे कम कीमत पर अधिक लाभ बीमा पालिसी धारकों को डाकघर बीमा योजना से ही मिलता है। इसलिए एजेन्ट बीमा योजनाओं का प्रचार प्रसार कर इसका लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाये।
इस दौरान डाकघर के शाखा प्रबंधक जेपी अवस्थी एवं डाककर्मी हरीशंकर, रामस्वरूप ने बैठक में मौजूद लगभग दो दर्जन एजेन्टों से कहाकि डाकघर अब सिर्फ पत्र व्यवहार की सेवा देने के लिए ही नही जाना जाता है। जब से डाकघरों को कम्प्यूटरीकरण हुआ है। कई जन उपयोगी सेवाऐं हमारा डाक विभाग दे रहा है। हमे जरूरत है इन योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की। तभी सरकार की योजनाऐं सुचारु रूप से उपयोगी सबित होगी।