अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
बैंक के कर्मियों ने हड़ताल की। जिसकी वजह से बैंक आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वहीं हड़ताल की वजह से बैंकों में सभी तरह का कामकाज ठप्प रहा। कर्मियों ने विरोध करने के लिए धरने पर बैठे और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया। आपको बता दें कि बैंक कर्मी निजीकरण के विरोध में पूरे देश भर में आज बैंक हड़ताल पर है, 2 दिन तक चलने वाले इस हड़ताल की वजह से पूरे देश में बैंक व्यवस्था पूरी तरीके से ठप हो गई है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण करके सरकार अर्थव्यवस्था को चौपट करने का काम कर रही है, जिसका वह विरोध करते हैं, उन्नाव के बड़े चौराहे स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने पूरी तरीके से काम बंद रखा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।