प्रत्याशी ने समर्थको संग जेई व बिजलीकर्मियों से अभद्रता व मारपीट की कोशिश,छीना मोबाइल-

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज

निगोहा के चिरानीखेड़ा में आचार संहिता का खुला उल्लघंन कर मतदाताओ को लुभाने के लिये बुद्ववार को बिजली के खम्भो में हाईलोजन लाइटे लगवा रहे एक प्रत्याशी के समर्थको को मना करना चेकिगं पर निकले जेई व बिजलीकर्मियों‌ को महंगा पड़ गया,मौके पर पहुंचे प्रत्याशी ने समर्थको संग मिलकर जेई सहित विद्युत कर्मियों से मारपीट की कोशिश करने के साथ एक कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया।किसी तरह मौके से बचकर भागी टीम निगोहा थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से आपबीती बताई।जिसके बाद पुलिस ने जेई की तहरीर पर प्रधान प्रत्याशी सहित तीन दर्जन समर्थको के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन,सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
अवर अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि बुधवार निगोहा इलाके में चेकिंग अभियान चला रहे थे।इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि चिरानी खेड़ा,बाबूखेड़ा, बड़े बीरनखेड़ा बैरी सहित मंगटइया में एक प्रधान प्रत्याशी मतदाताओ को लुभाने के लिये आचार सहिता का उल्लंघन कर बिजली के खम्भो में हाईलोजन लाइटे बंधवा रहे हैं।अवर अभियंता आशुतोष अपनी टीम के साथ गांवो में देखा तो सैकड़ो लाइटे बंधी है।इस पर आशुतोष ने अवैध तरीके से बंधी लाइटे खुलवानी शुरू कर दी।इसकी जानकारी जब हैलोजन लगवाने वाले प्रधान प्रत्याशी राहुल साहू को मिली तो वो मौके पर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आ धमके ओर उन्हे व कर्मचारियों को लाइटे खोलने पर अंजाम भुगताने की धमकी देते हुये धक्का मुक्की कर मारपीट की कोशिश करने लगे।प्रत्याशी व उसके समर्थको की दबंगई का वीडियों बना रहे विद्युतकर्मी शिव कुमार से समर्थको ने अभद्रता करने के साथ ही मोबाइल छीन लिया।किसी तरह मौके से जान बचाकर विद्युत विभाग की टीम निगोहा थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।निगोहा इंस्पेक्टर नंद किशोर ने बताया जेई की तहरीर पर प्रधान पद के प्रत्याशी राहुल साहू सहित तीन दर्जन समर्थको के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराब के नशे में पत्नी की पीटकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। थाना कोतवाली के अंतर्गत दिनांक 29/30.03.2021 की रात्रि मे कृष्णा ब्रिक फील्ड रघुनाथ खेड़ा थाना कोतवाली उन्नाव पर ईट पथाई का कार्य करने वाले मजदूर मनोज पुत्र प्रमोद माझी नि0 ग्राम छत्तूबाद थाना गया मुफसिल जनपद गया बिहार उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी कसूरबा […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares