1 ग्राम प्रधान सहित 34 सदस्य ग्राम पंचायत अवैध
अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ
मलिहाबाद विकासखंड में देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते शांति पूर्वक दाखिल पत्रों की जांच पूरी हुई जिसमे त्रिस्तरीय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद शुक्रवार व शनिवार चली नामांकन पत्रों की जांच आज शांतिपूर्वक समाप्त हुई रिटर्निंग ऑफिसर मनोज शुक्ला व एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह की अगुवाई में त्रिस्तरीय चुनाव का नामांकन पत्र जांच के आखरी दिन प्रधान ग्राम पंचयात सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्रों की जांच शांति पुर्वक समाप्त हो गई । नामांकन प्रक्रिया में प्रधानो द्वारा आये नामांकन पत्रों में गढी जिन्दौर से एक प्रधान प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ बाकी 546 नामांकन वैध पाए गए सदस्य ग्राम पंचायत प्रत्याशियों के 1118 नामांकन पत्रों में 34 नामांकन अयोग्य पाए गए इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य 530 नामांकन सभी को वैध पाया गया नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्यशियों को माइक द्वारा सूचना दे लिस्ट को ब्लॉक परिसर में चस्पा किया गया ।इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव सम्बंदित आये नामांकन पत्रों की जांच में निष्पक्षता के साथ माइक द्वारा व फ़ोन द्वारा लोगो को सूचित किया गया जिन प्रत्याशियों द्वारा वैध कागज़ों को देने में असमर्थता हुई उनके नामंकन निरस्त कर दिए गए है ।






Visit Today : 19
Total Visit : 332090
Hits Today : 191
Total Hits : 2157668
Who's Online : 5
