अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ
लखनऊ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार व मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन के नेतृत्व में रहीमाबाद चौकी,व ग्राम पंचायत मवई कलां में
पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई जिसमे बताया गया कि कोई भी प्रत्याशी जुलूस नही निकल सकता है और न ही शराब रुपये मिठाई बांट सकता है सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है उन्हीं को सभी प्रत्याशियों को पालन करना होगा आपसी सौहार्द भाईचारा औरबक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें अगर कोई भी प्रत्याशी आचार्य संहिता का उलंघन करते पाया गया तो उसके उचित कार्रवाई की जाएगी और आचार संहिता उल्लंघन के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भी जाना पड़ सकता है ग्राम पंचायत मवई कलां बैठक में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ,व आबकारी विभाग प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह पंचायत चुनाव को लेकर बेहद सख्त है।तहसील प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। प्रदेश में वर्तमान समय में अधिसूचना जारी हो गई है और आदर्श आचार संहिता लागू है पंचायत में प्रधान पद एवं जिला पंचायत पद पर चुनाव में प्रशासन की विशेष नजर है इसी क्रम मलिहाबाद प्रशासन सक्रियता के साथ पंचायतों में भ्रमणशील है इस अवसर पर रहीमाबाद तेज तरार चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक राजमणिपाल व पुलिस बल सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायत व जिला पंचायत प्रत्याशी सहित तमाम क्षेत्र के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।