मिशन सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बीं बनाने के लिये मिशन सशक्तिकरण के अंतर्गत ब्लाक सभागार मे बैठक आयोजित की गयी। जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ महिला हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गयी। इस दौरान ब्लाक मे कई विभागों द्वारा अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगायी गयीं।
जहां भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के उपरान्त मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खण्ड़ सभागार मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायिका जयदेवी कौशल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जयदेवी कौशल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे महिलाओं को आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। महिलाएं घर से बाहर शौच के लिये न जायें इसके लिये घर-घर शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है। मिशन शक्ति अभियान के तहत उन्होंने रामजानकी, रीता देवी, सियादुलारी, काजल मौर्या, पूनम सिंह, शिवकुमारी सहित दो दर्जन आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्वाइंट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिला अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि अगर किसी भी महिलाओं के साथ छेड़खानी या घरेलू हिंसा होती है तो वह तत्काल पुलिस व प्रशासन की सहायता ले सकती हैं। मलिहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये थाने पर महिला हेल्पडेस्क की शुरूआत की जा चुकी है। जहां महिलाओं की ही नियुक्ति की गयी है। महिलाएं अपनी शिकायत निःसंकोच व निडर होकर कह सकती है। जिस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने महिलाओं को महिलाओं के लिये चलायी जा रही हेल्पलाईन नम्बरों 1090, 1076, 112, 102, 1098 के बारे मे जानकारी दी।
ब्लाक सभागार मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। बाल विकास पुष्टाहार विभाग, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अचार, पापड़, चिप्स इत्यादि की प्रदर्शनी लगायी गयीं।
इस अवसर पर तहसीलदार शम्भूशरण, खण्ड़ विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की मण्ड़ल अध्यक्ष नविता द्विवेदी, मुख्य सेविका स्मिता देवी, अर्चना गुप्ता, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी निरूपमा गुप्ता व स्वास्थ्य विभाग के महिला चिकित्साधिकारी डॉ शक्ति मोहर,डॉ शब्बीर अहमद ,नरेंद्र वर्मा,बबलू सहायक,पंकज अवस्थी नेत्र विशेषज्ञ, कुष्ठ रोग विशेषज्ञ नवल किशोर शुक्ला, स्टाफ नर्स रेनू यादव ,शालनी व स्टाफ नर्स सुनीता मौजूद रही ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कस्बे मे मिला कोरोना वायरस का दूसरे स्वरूप का पहला मरीज प्रशासन ने होम क्वारंटीन कर मोहल्ले को किया सील

अमन लेखनी समाचार मलिहाबाद, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी का टीकाकरण होने के साथ ही वायरस का दूसरा रूप तेजी से बढ़ने लगा और क्षेत्र मे कोरोना वायरस के दूसरे स्वरूप का पहला मरीज मिलने से क्षेत्र मे वायरस के प्रति डर पैदा होने लगा है। गत वर्ष कोरोना वायरस […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares