योगी सरकार ने विकास के मार्ग पर हर वर्ग को आगे बढाने का कार्य किया

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर
हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड हरगांव के परिसर में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने योगी सरकार के विकास कार्यों का बखान किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव विकास खंड परिसर मे योगी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक जन सभा को संबोधित करते हुए हरगांव विधायक सुरेश राही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने कर्जमाफी व बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ,मंडियों के विस्तार व शुल्क में कटौती,परंपरागत उद्यमियों के लिए ओडीओपी योजना ,बेटियों के लिए हरमंगल योजना,युवाओं के लिए अभ्युदय कोचिंग व मिशन रोजगार के व्दारा यू पी को नई पहचान देने का कार्य किया है ।योगी जी ने जब सत्ता संभाली थी तब राज्य एक बीमारू राज्य हुआ करता था ।योगी जी की सरकार ने चार वर्ष के अपने कार्य काल में बीमारी राज्य के दर्जे से निकालकर एक सक्षम एवं समृद्धि राज्य की पहचान देने का कार्य किया है ।अब यू पी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया जाना है । योगी सरकार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में रिफार्म, परफार्म व ट्रांसफार्म के मंत्र के साथ प्रदेश को आगे बढाने का जो कार्य शुरू किया गया था आज उसमें संतुष्टि की अनुभूति हो रही है ।पूर्ववर्ती सरकारों ने जिस श्री राम जन्म भूमि मंदिर को वर्षों तक लटकाने का कार्य किया उसे योगी सरकार ने प्राथमिकता के तौर पर लक्ष्य बनाकर आमजन की आवाज को मान्यता देकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू कराया है ।उन्होंने कहा कि अब किसी पर्व -त्योहारों पर खलल नहीं पडता है ।इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के चेयरमैन गफ्फार खां ,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, अवनीश सिंह, सुनील मिश्र बब्बू,संजय जायसवाल, विजय राज,गोपाल शास्त्री ,खंड विकास अधिकारी राजकुमार,एडीओ समाज कल्याण विशाल जैसवार ,एडीओ आईएसबी अमित शुक्ला, एडीओ सहकारिता राम निवास राना,शुभम् बाजपेयी, राकेश अवस्थी, बृजेन्द्र शुक्ला सहित भारी संख्या में पार्टी कार्य कर्ता व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद व विधायक गणों की अध्यक्षता में किया गया मुख्यमंत्री संवर्धन योजना का शिलान्यास

अमन लिखनी ,समाचार उन्नाव। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु 19 मार्च 2020 से 24 मार्च 2021 तक जनपद में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares