आचार संहिता लागू होते ही थाना क्षेत्र में चौराहों पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर को उतारना शुरू कर दिया है। थाना क्षेत्र सुजौली में उपनिरीक्षक अजय कांत द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ पर सुजौली , टपरा, चफरिया बाजार में लगे बैनर पोस्टर को उतरवाते दिखे। । देर शाम तक सैकड़ो बैनर पोस्टर उतारे जा चुके थे।
मंगलवार की दोपहर से शाम पांच बजे तक राजनीति पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में लगवाए गए बैनर और पोस्टर को उतरवाना शुरू कर दिया। बैनर पोस्टर हटने की खबर मिलते ही कुछ प्रत्याशियों ने अपने बेनर खुद उतरवा लिए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुजौली ओम प्रकाश चौहान , उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी हेड कांस्टेबल रमेश यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य कांस्टेबलो ने पोल और अन्य स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को उतरवाना शुरू कर दिया टीम ने नगर के सुजौली , टपरा बाजार, मोहकमपुरवा, चफरिया बाजार , मटेही, चफरिया चौराहा, कारीकोट आदि स्थानों पर लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग, पोस्टर बैनर को हटवाया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान ने चौराहो पर लगाए गए बैनर पोस्टर को हटाकर शांति व्यवस्था कायम और आचार संहिता का पालन करने की बाजारवासियों व थानाक्षेत्र के लोगो से अपील की।