अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में मलिहाबाद
उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस राजधानी व अन्य शहरों में में तेजी से पैर पसारने लगा व ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता देख तहसील प्रशासन के साथ व्यापार मण्डल ने कोरोना जागरूकता अभियान के तहत व्यपारियो को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने की अपील की।
उपजिलाधिकारी अधिकारी अजय कुमार राय की अगुवाई में करोना महामारी को लेकर कस्बे के मिर्जागंज मुख्य बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में व्यपार मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता,व महामंत्री ज़ीशान वाली ने व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क अनिवार्यता व सैनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करने की अपील की गयी। व्यापारियों से अपील की गयी कि कोरोना महामारी से बचने के लिये दुकान पर आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के अन्दर प्रवेश न दें। साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने के साथ हांथों को लगातार धोते रहें। इस मौके पर सभी दुकानदारों को मास्क व पम्पलेट वितरण किये गये। साथ ही साथ एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया की जिस तरह से कोरोना महामारी का दूसरा रूप अपनी तेजी पर है उससे बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीका लगवाना चाहिए सभी को मास्क का निरन्तर प्रयोग करना चाहिए कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारा सबका सहयोग व समझदारी ही बचाओ है।
इस मौके पर तहसीलदार शम्भू शरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल, तहसील प्रशासन के अधिकारी व व्यापार मण्ड़ल भोला गुप्ता,विवेक गुप्ता व पीयूष गुप्ता मौजूद रहे ।