पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह चौहान के प्रयासों से शहीद परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद अमन लेखनी समाचार

लखनऊ। दरोगा खेड़ा निवासी अमर शहीद शौर्य चक्र विजेता विवेक सक्सेना 2 बी एस एफ बटालियन जो की 2003 में चंदेल, मणिपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनके परिजनों का आरोप है की कोई भी सरकारी सहायता जो एक शहीद को मिलनी चाहिए अभी तक नही मिली। इस विषय को लेकर शहीद की माता श्रीमती सावित्री अपने परिवार के साथ विगत दो दिनों से शहीद की प्रतिमा पर धरने पर बैठे रहे है। इसकी सूचना पाकर भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र के संयोजक सीतेश सिंह , जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह और सह संयोजक कामता सिंह के साथ धरना स्थल पर जाकर शहीद के परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और उपजिला अधिकारी सरोजनी नगर लखनऊ से मिलकर जिला अधिकारी महोदय लखनऊ से अभिषेक कुमार को स्थित से अवगत कराया। जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत प्रमुख सचिव से वार्ता कर समस्या के समाधान हेतु पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। शहीद विवेक सक्सेना की माता श्रीमती सावित्री देवी और बड़े भाई रंजीत सक्सेना पूर्व सैनिक संगठन से मिलने के बाद आशा की उम्मीद जगी। सुमित से उन्होंने धरना स्थगित कर दिया। सीतेश सिंह ने उनको हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला मोर्चा की मण्डल बैठक में चुनावी मुद्दों पर हुई चर्चा अमन लेखनी समाचार

खीरों,रायबरेली। विकास क्षेत्र खीरों में भारतीय जनतापार्टी के महिला मोर्चा की बैठक कर आगामी 2022 के विभिन्न चुनावी मुद्दों पर चर्चा की गई।दोपहर बाद ब्लॉक खीरों के सभागार में भाजपा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा सुधा अवस्थी व महामंत्री प्रीति पांडेय की उपस्थिति में खीरों महिला मोर्चा अध्यक्षा अमिता […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares