उच्च मुकाम हासिल करने के लिए समाज का संबल जरूरी।

अमन लेखनी समाचार।

गोला गोकर्णनाथ। उच्च मुकाम हासिल करने के लिए सर्व समाज का सँवल जरूरी है। सेवा, त्याग,समर्पण व सामाजिक योगदान से ही व्यक्ति को समाज का सँवल मिल सकता है। सामाजिक सँवल मिलने से ही व्यक्ति को समाज में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी हासिल की जा सकती है। उक्त विचार वक्ताओं ने गोला के सिद्धि विनायक पैलेस में स्वजातियों द्वारा आयोजित नव नियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा के स्वागत एवं सम्मान समारोह के मौके पर व्यक्त किए। संचालन पैरामाउंट कोचिंग के संचालक पटेल सुशील वर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत हुआ। वक्ताओं ने सरदार पटेल के आदर्शों एव सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लिया। मौजूद लोगों ने श्री वर्मा का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एलडीबी बैंक सुरजन लाल,पटेल संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पारस वर्मा, राजीव पटेल जिअ अद,रामनरेश,अरुण वर्मा,हरद्वारी लाल, प्रोफेसर योगेश कुमार,भेखराम,ज्ञान चंद,रामकुमार,अरविंद पटेल,राजीव पटेल,डॉ सरोज वर्मा,चन्द्र शेखर,प्रमोद वर्मा एड,पंकज वर्मा एड,सुरेश कनौजिया एड,रामकिशोर एड, किसान नेता रामसिंह,सोनू पटेल,राधे वर्मा,राजकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेज़ुबानों की आवाज़ बनने का फिर सड़कों पर चला अभियान

अमन लेखनी समाचार लखनऊ।रविवार को सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर द्वारा घोड़ा गाड़ी निरिक्षण अभियान किया गया रविवार को कुल 8 घोड़ा गाड़ी का निरिक्षण किया गया जिसमे सिर्फ एक गाड़ी का वजन सही था 7 गाड़ी ओवर लोड थी  और किसी के पास ना तो चारा था और ना ही […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares