समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की 51 सदस्यीय प्रदेश कमेटी का गठन- नरेश उत्तम पटेल

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार लखनऊ- अभिषेक विक्रम

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप एमएलसी सहित 51 सदस्यीय प्रदेश कमेटी घोषित कर दी है। प्रदेश कमेटी में अवधनाथ पाल, अशोक कुशवाहा, रामधन गुर्जर, महेन्द्र चौहान तथा पप्पू लाल निषाद, पांच उपाध्यक्ष, हरिश्चन्द्र प्रजापति महासचिव तथा बृजेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश कमेटी में 19 सचिव तथा 24 सदस्य भी है।
डॉ0 राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में गठित प्रदेश कमेटी में पिछड़े समाज की सभी जातियों तथा उपजातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। सामाजिक भागीदारी को महत्व देते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों के अनुसार राजनीतिक समीकरण को भी महत्व दिया गया है। सभी मण्डलों को भी कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया गया है। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में 76 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश में रामपाल नायक बंजारा, सनी राठौर, गिरिश मथोरिया सेन (सविता), प्रताप सिंह लोधी, महेन्द्र चौहान, अनूप वारी, डा0 एस0पी0 सिंह कुशवाहा, प्रो. देवी सिंह पटेल, पूनम मौर्या, इं0 रामकेवल चौरसिया, एजाज अंसारी, नरसिंह पाल, बाबूलाल सेठ (सोनी), रविन्द्र उपाध्याय जोगी, सूरज राम बागी बिन्द, चौ0 विकिल उर्फ गोल्डी, अनुराग जायसवाल, गुड्डू चन्द्रवंशी, रामजतन राजभर (काका) सचिव नामित किए गए।
प्रदेश कार्यकारिणी मेें गणेश दत्त गिरी, बिन्द्रा प्रसाद धुरिया, गिरधारी लाल कंडेरे, रामजीवन अर्कवंशी, डा0 विजय बहादुर यादव, राजकुमार भुर्जी, धर्मेन्द्र कश्यप, अजीत पाल सोनू, त्रिभुवन होल्कर (बघेल), आशीष चौरसिया, उमाकान्त मौर्या, चन्दन साहनी, बृजेश कश्यप, इं0 विश्वनाथ विश्वकर्मा, शिव वचन बिन्द, भंवर सिंह गुर्जर, अमर सिंह कश्यप, तुफानी निषाद, दाताराम मौर्या, विरेन्द्र कश्यप, लालता वियार, पूरनमल मौर्या, योगेन्द्र खड़गवंशी, रामलखन पटवा सदस्य नामित किए गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थाना प्रभारी की अध्यक्षता में की गई पीस कमेटी की बैठक

अमन लेखनी समाचार मलिहाबाद लखनऊ मलिहाबाद कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में आगामी त्यौहार व पंचायत चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए की गई पीस कमेटी की बैठक जिसमे पुलिस चौकी रहीमाबाद पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों को सहयोग करने की जरूरत है जिससे किसी प्रकार […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares