अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।रविवार दिनांक 7 मार्च 2021 को थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस द्वारा अमीनाबाद मार्केट में मोबाइल रियल मी यू वन कहीं गिर गया था जिसको झंडेवाला पार्क के सामने ठेले के पास से बरामद कर लिया गया साथ ही धारक प्रीति प्रजापति के सुपुत्र भी कर दिया गया।इसी गुमशुदगी के सम्बंध में दिनांक 7 मार्च को अमीनाबाद थाने पर सूचना दी गई थी कि प्रीति प्रजापति जो गोंडा की निवासी हैं वह अमीनाबाद बाजार में खरीदारी करने आई हुई थी उनका मोबाइल रियल मी यू वन मार्केट में गिर गया था इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने थाना स्थानीय के कांस्टेबल मोहम्मद खलीक,अर्चना साहू और अमिता साहू को मोबाइल ढूंढने के आदेश दिए जिसकी खोज करने गए टीम को यह मोबाइल मिल गया जिसे प्रीति प्रजापति के सुपुर्द कर दिया गया।